
वाहन चेकिंग के दौरान चौक पुलिस ने गुरुवार को नीचीबाग के नारायण कटरा से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की गईं। पकड़े गए बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर है। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों के नीचीबाग नारायण कटरा के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। प्रभारी निरीक्षक शिवकांत मिश्र ने अपनी टीम के साथ घेरेबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान कर्णघंटा निवासी ऋषभ सेठ व भूत भैरव नक्खास निवासी आशीष गुप्ता के रूप में हुई। ऋषभ चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आठ मुकदमे है। बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की गईं।