चंदौली में सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाइयों की बरात में शामिल होने जाते समय मौत

चंदौली, जागरण संवाददाता। चकिया- चंदौली मार्ग के शहाबगंज थाना अंतर्गत तियरा गांव के पास रविवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाई झिल्लू राम (35) व सरवन राम (30) की मौत हो गई। दोनों भाई चकिया नगर से सटे डूही गांव में आई बरात में शामिल होने को आ रहे थे। हादसे के चलते खुशी का माहौल गम में बदल गया।
बिहार प्रांत के चांद थाना अंतर्गत दुलही गांव निवासी झिल्लू राम (35) व छोटे भाई सरवन राम (30) बाइक से सकलडीहा क्षेत्र के ओनावल गांव स्थित रिश्तेदारी में जाने के लिए रविवार की सुबह घर से निकले थे। ओनावल गांव से बारात चकिया नगर से सटे डुही गांव में आ रही थी। बाराती बस व अन्य निजी साधन में सवार होकर चल दिए। वही झिल्लू राम व सरवन राम अपनी बाइक से बरात में जाने को कह कर चल दिए।
चंदौली- चकिया मार्ग के तियरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ से बाइक टकरा गई। इससे दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पड़ी बाइक व शव देख किसी दूसरे बरात में शामिल होने जा रहे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची शहाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया। मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
उधर देर रात तक रिश्तेदार झिल्लू व सरवन बरात में नहीं पहुंचे तो बाराती किसी अनहोनी की आशंका से व्यथित हो गए। आधी रात को जब मालूम हुआ कि सड़क हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई है तो खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। दुलही (चांद) गांव निवासी स्वर्गीय सुभग राम के पांच पुत्रों में झिल्लू तीसरे व सरवन चौथे नंबर के पुत्र थे। सभी भाई अलग अलग रह कर मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते थे। सुबह स्वजन चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया।