चंदौली में गोदाम के बाहर सो रहे भूसा व्यापारी की हत्या, सिर पर प्रहार कर वारदात को दिया अंजाम

चंदौली, जागरण संवाददाता। अलीनगर के ख्यालगढ़ गांव में भूसा गोदाम के दरवाजे पर सो रहे महेंद्र कुमार उर्फ पप्पू की धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ़ गांव निवासी भूसा व्यापारी महेंद्र कुमार उर्फ पप्पू 48 वर्ष पुत्र चौथी राम रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे स्थित भूसा गोदाम के बाहर चौकी पर सोने चला गया। वहीं उसके लड़के गांव से इलिया क्षेत्र के बेन तियरी गांव में गई बारात में चले गए थे। इसी बीच रविवार की देर रात किसी ने उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह करीब सात बजे उस समय हुई जब मृतक की पत्नी मुन्नी देवी उसे जगाने के लिए गई। जब वह पहुंची तो खून से लथपथ शव चौकी पर पड़ा हुआ था। वहीं चौकी व बिस्तर पर भी खून फैला हुआ था। जिसे देखते ही वह चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिजन व आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर सीओ पीडीडीयू नगर अनिल राय,प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह व लौदा चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सिंह मयफोर्स पहुंचे। साथ ही पुलिस की फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
परिजन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व आर्थिक मदद की मांग को लेकर होहल्ला मचाने लगे। साथ ही बगैर मांग पूरी हुए शव को उठाने का विरोध करने लगे। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद वे माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सीओ अनिल राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से सिर पर प्रहार होने से पप्पू की मौत हुई है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।