गोरखनाथ मंदिर में अंदर किया गया लाउडस्पीकर का मुंह, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंदिर प्रबंधन ने की कार्यवाही

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सभी धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर की आवाज कम किए जाने के सरकार के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखनाथ मंदिर लाउडस्पीकर की आवाज तो पहले ही कम कर दी गई थी। अब वहां लगे आधा दर्जन लाउडस्पीकर का मुंह भी मंदिर परिसर की ओर कर दिया गया है, जिनकी आवाज सड़क और आसपास के मोहल्लों की ओर जाती थी। अब यह आवाज केवल मंदिर परिसर में ही रह रहा है।
मंदिर परिसर से बाहर नहीं जा रही है लाउडस्पीकर की आवाज
ऐसे में अब मंदिर परिसर में सुबह-शाम लाउडस्पीकर से बजने वाले भजन की गूंज परिसर से बाहर बिल्कुल नहीं जा रही। यह कार्य रविवार मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए जाने मंदिर प्रबंधन द्वारा सम्पन्न किया गया। यह सभी लाउडस्पीकर मंदिर परिसर के चहारदीवारी या गेट पर लगे हुए थे।
इस निर्णय के लिए मंदिर परिसर के आसपास बसे लोग मुख्यमंत्री की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह निर्णय भी जनहित में लिए गए उन निर्णयों की कड़ी है, जो वह मुख्यमंत्री बनने के बाद भी लेते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के सामने की सड़क को फोरलेन बनवाने के लिए परिसर की बाउंड्री तोड़वा दी थी।
बाउंड्री पर बनी दुकानों को भी ध्वस्त कराकर लोगों को यह संदेश दिया था कि वह भी जनहित में आगे आने न हिचकें। धार्मिक स्थलों पर अनावश्यक शोर न मचाने का फैसला बीते दिनों पर प्रदेश सरकार ने लिया तो मुख्यमंत्री ने उसी दिन मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिया कि वह अपने सुबह-शाम बजने वाले भजनों की आवाज को ध्वनि प्रदूषण के मानक स्तर पर निर्धारित करें, जिससे कि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो।