गाजीपुर से महिला को फेसबुक पर एसिड अटैक की धमकी, पुलिस ने फेसबुक से मांगा आरोपित का पता

गाजीपुर, जागरण संवाददाता। इंटरनेट मीडिया पर गाजीपुर जिले के एक युवक ने महिला लेखर और पत्रकार अणुशक्ति सिंह को एसिड अटैक की धमकी दी है। इस मामले में महिला की आनलाइन शिकायत पर गाजीपुर पुलिस शिकायतकर्ता और आरोपित के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। गाजीपुर पुलिस की ओर से आरोपित के पते के लिए फेसबुक को पत्र लिखा है।
इंटरनेट मीडिया पर महिला लेखिका व पत्रकार अणु शक्ति सिंह को धमकी देने वाले युवक की तलाश में पुलिस जुटी गई है। हालांकि, अभी तक उसके बारे में पुलिस कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। काफी प्रयास के बाद जब उसका पता नहीं मालूम हो सका तो फेसबुक को पत्र लिखकर उसके बारे में पूरा विवरण मांगा है
इंटरनेट मीडिया पर अणु शक्ति सिंह नाम की एक महिला ने पाेस्ट किया। इसपर एक गाजीपुर का युवक काफी नाराज हो गया और उसी महिला की तस्वीर को टैग करते हुए एक धमकी भरा पोस्ट लिखा है। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर खलबली मच गई। पुलिस के अनुसार उक्त युवक का नाम विशाल शेखर राय है, फेसबुक पर दिए विवरण के अनुसार इतना तो पता चल रहा है कि वह गाजीपुर का रहने वाला है, लेकिन गाजीपुर में कहां का रहने वाला है, इसका विवरण नहीं है। पीड़ित महिला ने जब ट्विटर पर पुलिस ने कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने भी तत्काल मामले को संज्ञान में लिया।