गाजीपुर में मुख्तार अंसारी पर हमले के मामले में सुनवाई शुरू, 2001 में गनर सहित दो लोगों की हुई थी हत्या

एमपी एमएलए कोर्ट में बहुचर्चित उसरी कांड में आरोपी माफिया बृजेश सिंह की आज (सोमवार) को पेशी हो रही है। इस मामले में बीते 16 अगस्त को बृजेश सिंह भी पेश हो चुके हैं। आज त्रिभुवन की पेशी हो सकती है। दरअसल 2001 के बहुचर्चित उसरी कांड में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। आरोप था कि माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर माफिया बृजेश सिंह के गैंग ने हमला किया था।
गैंगवार जैसे इस मामले में हमले के दौरान तीन लोगों की मौत के मामले को दो दशक होने के बाद अब सुनवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सोमवार को भी कड़ा कर दिया गया। सुबह से ही अदालत परिसर में सुरक्षा दस्तों की मौजूदगी में हर आने जाने वाले की निगरानी की गई। वहीं इस मामले में दोपहर दो बजे त्रिभुवन सिंह भी अदालत में पेश हुए।
तीन लोगों की गई जान : काफिले के गुजरने के दौरान अचानक हुए हमले में दोनों तरफ से आधुनिक हथियारों से हुई फायरिंग में मुख्तार अंसारी के गनर समेत दो लोगों की मौत हुई थी। जिसमे मुख्तार अंसारी के गनर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई थी। वहीं जवाबी कार्रवाई में बृजेश गैंग के एक सदस्य की भी मौत हुई थी। तब चर्चा थी कि बृजेश सिंह को गोली लगी थी। मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह और माफिया त्रिभुवन सिंह समेत तकरीबन 15 लोगों के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज कराया था। उसी मामले में 26 अगस्त को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में ब्रजेश सिंह की पेशी हुई है।
अदातल की कार्रवाई : इस मामले में शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 2001 मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी। उसी मामले में आज बृजेश सिंह की पेशी हुई है। लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से अगली तारीख 29 अगस्त को मुकर्रर की गई थी। जिसकी सुनवाई शुरू है।