कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता डोज लगाने में सोनभद्र का यूपी में चौथा स्थान, भदोही और मऊ भी टॉपटेन में

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना को मात दे चुका टीकाकरण अभियान अब भी जारी है। देश में रह-रह कर कोविड का संक्रमण बढ़ जा रहा है। ऐसी स्थिति रोकने के लिए राज्य सरकार ने सतर्कता डोज लगाने का भी अभियान छेड़ रखा है।
प्रदेश के सभी 75 जनपदों के सरकारी अस्पतालों में सतर्कता डोज लगाने का क्रम जारी है। नौ अगस्त के आंकड़े पर नजर डाले तो राज्य में सोनांचल सतर्कता डोज लगाने में चौथे स्थान पर है। यहां कोरोना से बचाव के लिए पहले दो टीका लगवा चुके लोगों में से 13.56 फीसद लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है।
टाप टेन में भदोही छठे व मऊ जनपद 10वें स्थान पर हैं। वहीं प्रथम स्थान पर रहे महोबा जनपद में 17.59 फीसद काे सतर्कता डोज लग चुकी है। इसी क्रम में दूसरे स्थान पर रहे गौतमबुद्ध नगर में 16.70, तीसरे पर बलरामपुर में 13.78, चौथे पर सोनांचल में 13.56, पांचवे पर देवरिया में 13.49, छठे पर भदोही में 13 और 10वें पर मऊ जनपद में 12.88 व सबसे अंतिम 75वे पर हरदोई जनपद में 6.16 फीसद लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है। इस तरह पूरे प्रदेश में 9.50 प्रतिशत लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है फिलहाल टीकाकरण अभियान जारी है।
तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क सतर्कता डोज अवश्य लगवा लें
सतर्कता डोज उन व्यक्तियों को ही लगाई जा रही है, जो लोग पहले के दो टीके लगवा चुके हैं और छह माह बीत चुका है। ऐसे लोग तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क सतर्कता डोज अवश्य लगवा लें, ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो।