काशी अग्रवाल समाज के 22 पदों के लिए 52 दावेदारों में चुनावी जंग, आज शाम तक चुनाव परिणाम

जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी सत्र 2022-25 के 22 पदों के लिए रविवार को 52 दावेदारों में चुनावी जंग हुई। अग्रसेन कन्या इंटर कालेज के टाउनहाल परिसर में सुबह आठ से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। इसमें समाज के 7049 सदस्य मतदाताओं में से 4196 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। सभापति, मंत्री, प्रधानमंत्री, अर्थ मंत्री, सहायक अर्थ मंत्री, मंत्री धर्मशाला व सहायक मंत्री धर्मशाला के लिए दो-दो लोगों ने दावेदारी की। वहीं उप सभापति के पांच पदों के लिए 11 दावेदार मैदान में रहे। इसके अलावा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज, अग्रसेन कन्या डिग्री कालेज व अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के प्रबंधक व सहायक के लिए भी कांटे की टक्कर रही। इसके लिए भी दो-दो उम्मीदवार आमने-सामने रहे। इसके साथ ही 33 कार्यकारिणी के लिए 87 उम्मीदवार मैदान में थे।
सत्र 2017-20 का चुनाव विभिन्न कारणों से तीन बार टलने के बाद चौथी बार रविवार को हुआ। पहले चुनाव 2020 में कोरोना के कारण टालना पड़ा। अक्टूबर 2021 में चुनाव निरस्त कर दिया गया तो तीसरी बार बोर्ड की परीक्षा के कारण 27 मार्च को होने वाला चुनाव टालकर 17 अप्रैल किया गया। अग्रवाल समाज के चुनाव में इस बार तीन रंग की पर्ची सफेद, पीली व केसरिया रंग के बैनर तले उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। सभापति के लिए सफेद पर्ची से अनिल कुमार जैन तो पीली पर्ची से संतोष कुमार अग्रवाल प्रत्याशी हैं।
सबसे ज्यादा पिछले पांच साल में चुनाव को लेकर अग्रसेन कन्या पीजी कालेज की प्रबंध समिति को लेकर जिच रही जहां तीन साल के बजाय पांच साल तक प्रबंधक रहने का सबसे लंबा कार्यकाल दर्ज हुआ। महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार पीली पर्ची से प्रबंधक पद के लिए डा. मधु अग्रवाल महिला दावेदार हैं तो सफेद पर्ची से दीपक अग्रवाल प्रत्याशी हैं। कुछ मतदाता सूची में नाम न होने से परिचय पत्र होने के बावजूद निराश लौटे।