कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस का पहरा:छात्र संगठनों के बिहार बंद के आह्वान पर वाराणसी पुलिस अलर्ट, पूर्व मंत्री अजय राय की जान को बताया खतरा

RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। छात्र संगठनों के समर्थन में बिहार में कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल भी सड़क पर हैं। इसे देखते हुए वाराणसी में भी कांग्रेस नेताओं के घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। वाराणसी निवासी कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय राय को तो पुलिस की ओर से कहा गया कि आज आपकी जान को खतरा है।
इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस पर नाराजगी जताई। वहीं, दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया कि किसी को कहीं आने-जाने से नहीं रोका गया है। सुरक्षा कारणों से एहतियातन साथ में फोर्स लगाई गई है।

रोहनिया विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पटेल पुलिस की निगरानी में अपने घर पर बैठे हुए।
पिंडरा विधानसभा से हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
5 बार विधायक रहे अजय राय इस बार वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। अजय राय ने ‘दैनिक भास्कर’ से कहा कि अचानक भारी-भरकम पुलिस बल हमारे घर आया और कहा कि आपको बाहर नहीं निकलना है। आपकी जान को खतरा है। यदि पुलिस हमारे लिए इतनी ही चिंतित है तो हमारे सरकारी गनर क्यों हटाए गए…? कहने के बावजूद हमें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई…? यह सब भाजपा नेताओं के इशारे पर हमारे चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।
पिंडरा क्षेत्र में हमें मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है। वह सोच रहे हैं कि हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो जनसंपर्क नहीं कर पाएंगे। लेकिन, उन्हें यह नहीं पता है कि पिंडरा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देने का मन बना लिया है और भाजपा प्रत्याशी को हर हाल में हार ही नसीब होगी।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में पुलिस की निगरानी में बैठे हुए।
अपने भाई की हत्या के हैं गवाह
पूर्व मंत्री अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या 3 अगस्त 1991 को उनके घर के समीप अंधाधुंध गोली मार कर की गई थी। इस मामले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित अन्य लोग आरोपी हैं। इन दिनों इस हत्याकांड की सुनवाई वाराणसी की विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) की अदालत में चल रही है। आगामी 2 फरवरी को मुख्तार अंसारी की ओर से अदालत में वकालतनामा दाखिल किया जाना है।
हमारे कई साथियों के घर पर बैठी है पुलिस
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस का पहरा है। मैं खुद पुलिस के पहरे में अपने कार्यालय आया हूं, क्योंकि आज हमारी पार्टी के नेता विजेंदर सिंह और सुप्रिया श्रीनेत वाराणसी आ रही हैं। हमारे जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों के घर पर भी पुलिस बैठी हुई है और उन्हें कहीं आने-जाने नहीं दे रही है।