कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 161 फुट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- राज्य के लिए आने वाला है अच्छा समय

तुमकुरु, पीटीआइ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को तुमकुर जिले के बिदानगेरे गांव में 161 फुट ऊंची पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लिए अच्छा समय आने वाला है। बोम्मई ने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र में कई पवित्र कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में भारी विकास देखने को मिलेगा।
मूर्तिकारों ने किया एक अद्भुत काम
कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचमुखी हनुमान का एक विशेष रूप है, जिसका रामायण में उल्लेख है। हनुमान ने दुनिया के कल्याण के लिए यह रूप लिया है। यह उनकी दिव्य इच्छा रही कि कर्नाटक में उनकी 161 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित हो। मूर्तिकारों ने एक अद्भुत काम किया है। इस कार्यक्रम के बाद सीएम बोम्मई ने राज्य के कुछ अन्य जिलों में रामनवमी समारोह में भाग लिया।