कंगना रनौत ने की एलन मस्क की तारीफ, यूजर्स बोले- अब तो मैडम का ट्विटर वापस लौटा दो..

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी अपने बयानों के चलते तो कभी अपने विवादों के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स कंगना के लिए एक मांग कर रहे हैं.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. ट्विटर की कमान अब एलन मस्क के हाथों में आ गई है. यानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. एलन सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहे हैं. हर कोई उन्हें बधाई भी दे रहा है. अब ट्विटर का मामला हो और बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत अपनी राय पेश न करें. ऐसा कैसे हो सकता है भला. ट्विटर के साथ कंगना का पंगा तो सभी को याद होगा.
कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल पिछले साल सस्पेंड कर दिया गया था. दरअसल एक्ट्रेस ने कई बार वॉर्निंग मिलने के बाद भी ट्विटर के कई नियमों का उल्लघंन किया था. जिसके बाद ट्विटर ने सख्त कदम उठाते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद अब कंगना अपनी राय इंस्टाग्राम अकाउंट पर रखती है. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहां भी कंगना खुलकर अपनी बात अपने पोस्ट के जरिए रखती रहती हैं.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ यूजर्स के पोस्ट शेयर किए हैं. कंगना ने एक न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन भी शेयर करते हुए उसपर ताली बजाने वाली इमोजी बनाए हैं. हेडिंग में लिखा है कि एलन मस्क ट्विटर के नए मालि हैं और सीईओ पराग अग्रवाल सहित उच्च पदों पर बैठे दूसरे लोगों को हटा दिया गया है. कंगना की इस स्टोरी पर यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस कंगना के सपोर्ट में आकर उनके ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करने की मांग कर रहे हैं.
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कंगना रनौत के लिए लिख रहे हैं कि, अब तो मैडम को उनका ट्विटर लौटा दो. एक ने लिखा, कंगना रनौत का ट्विटर रिस्टोर कर देना चाहिए. वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, फ्रीडम ऑफ स्पीच’ की भावना में.. आशा है कि आप कंगना रनौत का ट्विटर रिस्टोर करेंगे.