उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुराने मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में पेश हुए बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव

मुहम्मदाबाद के शहनिन्दा में एक पुराने प्रकरण में सड़क जाम कर चक्काजाम करने के साथ ही विरोध प्रदर्शन के आरोप में मंगलवार को बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सुरक्षा कारणों से वहां पर पुलिस बल की तैनाती भी खूब रही। दोपहर बाद कोर्ट में पप्पू यादव के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया गया। दोपहर बाद आरोप पत्र को लेकर अपने अधिवक्ता के साथ मंथन करते रहे। आरोप पत्र के बाद अब इस केस की आगे सुनवाई होनी है लिहाजा अपने वकील के साथ भी उन्होंने केस को लेकर विचार विमर्श किया।
गाजीपुर जिले में पप्पू यादव की पेशी को लेकर सुबह से ही सीजेएम कोर्ट में गहमागहमी का माहौल रहा। सुरक्षा कारणों से वहां पुलिस बल की भी तैनाती रही। सुबह अदालत परिसर में पहुंचने के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ अपने अधिवक्ता से इस मामले में वार्ता करने के बाद पूरे प्रकरण को लेकर आपस में विचार विमर्श भी किया। इसके बाद दोपहर में वह अदालत परिसर में पेश हुए और चक्काजाम को लेकर पुलिस की ओर से दाखिल मामले में अदालत की कार्रवाई के दौरान अपने अधिवक्ता के साथ मौजूद रहे।
कौन हैं पप्पू यादव : पप्पू यादव का असली नाम राजेश रंजन है, उनका जन्म 24 दिसंबर 1969 को बिहार के मधेपुरा में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1991,1996,1999,2004 और 2014 में बिहार के कई निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय के साथ ही विभिन्न दलों के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव भी जीता। पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह भारतीय राजनीतिज्ञ तथा सोलहवीं लोकसभा के सांसद भी थे। पप्पू यादव ने वर्ष 2014 के आम चुनावों में शरद यादव को भी हराया था। उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से सांसद थीं, लेकिन 2019 के आम चुनाव में जदयू से हार गई थीं।