आजमगढ़ में कोरोना संक्रमण ने ली एक और वृद्ध की जान, इस वर्ष कोरोना से ग्यारहवीं मौत ने बढ़ाई चिंता

देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार सक्रियता का दौर बना हुआ है। कोरोना की अब कोई लहर या सीजन का दौर नहीं रह गया है अलबत्ता अक्सर ही कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा का दौर बना हुआ है। माना जा रहा है कि इस बार कोरोना खत्म ही नहीं हुआ बल्कि लगातार इसके मामले आते रहे हैं। कोरोना का दौर लोगों को बीमारी भी दे रहा है और बीमारी लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है।
राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती वृद्ध की शाम 7:30 बजे मौत हो गई। इस प्रकार कोरोना की चौथी लहर में यह ग्यारहवीं मौत है। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नियाज हसन ने बताया कि जनपद के मंदे निवासी वृद्ध को 31 अगस्त की सुबह 10 बजे गंभीर अवस्था में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। सांस लेने में उन्हें गंभीर समस्या हो रही थी। शुगर, बीपी के साथ उन्हें खून की भी कमी थी। जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टर नियाज हसन ने बताया कि मरीज की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। परंतु सफलता हाथ नहीं लगी।
उन्होंने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज विकास पांडेय को दे दी गई है। कहा कि प्रोटोकाल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि कोरोना की चौथी लहर में यह ग्यारहवीं मौत है। मरने वालों में आठ आजमगढ़, दो गाजीपुर तथा एक मऊ जनपद के निवासी थे। उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक 80 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं छह का इलाज चल रहा है। जबकि 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।