
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : न्यायालय परिसर का चक्रमण कर अधिवक्ताओं ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। सिविल लाइन पेट्रोल पंप तिराहे पर विरोध जताया। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष जटाधर द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर शुक्ला से डीएम की ओर से किए गए दुर्व्यवहार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 मई को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। सुबह आठ बजे न्यायालय परिसर का चक्रमण करते हुए प्रदर्शन करेंगे।
स्टांप वेंडरों से दुकान बंद कर प्रदर्शन में सहयोग करने की अपील की। संचालन सचिव राम सागर सरोज ने किया। गंगा प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, बिहारी प्रसाद सिंह, कृपाशंकर मिश्र, बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, हीरा लाल पांडेय, सुरेश सिंह, पंकज श्रीवास्तव, ओम नारायण मिश्रा, रतन मिश्रा, प्रकाशनाथ उपाध्याय आदि रहे।
उधर लालगंज में उपरौध अधिवक्ता समिति के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लालगंज समिति के पूर्व अध्यक्ष केदारनाथ शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। प्रदर्शन में अरुण कुमार त्रिपाठी, विपिन तिवारी, राजकुमार पांडेय, रामेश्वर मिश्रा, श्रीचंद यादव, चंद्रदत्त त्रिपाठी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।