Follow us On Google
Worldदेशपूर्वांचलराजनीतिविदेश
Trending

अखिलेश ने की सपा के सहयोगी दलों के साथ बैठक, शिवपाल और राजभर के बेटे भी लड़ेंगे चुनाव

खास बातें

State Assembly Election 2022 UP, Uttarakhand, Punjab, Goa, Manipur Live News in Hindi: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव नजदीक आते ही दल बदलने का सिलसिला भी तेज हो चुका है। राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का भी एलान करना शुरू किया है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है। पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…

लाइव अपडेट

अखिलेश ने की सपा के सहयोगी दलों के साथ बैठक, शिवपाल और राजभर के बेटे भी लड़ेंगे चुनाव
अखिलेश यादव ने आज सपा का सहयोगी दलों के साथ बैठक की। इस बैठक में सहयोगी दलों के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के नाम रखे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिपवाल यादव के बेटे आदित्य यादव, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर और केशव देव मौर्य के बेटे चंद्रप्रकाश सिंह मौर्य भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 
आप का नया दांव- केजरीवाल ने पेश किया 10 सूत्रीय पंजाब मॉडल
 दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में प्रेसवार्ता कर अपना पंजाब मॉडल पेश किया। केजरीवाल ने अपने 10 सूत्रीय पंजाब मॉडल में नशा मुक्त पंजाब, बेअदबी के दोषियों को सजा, रोजगार व शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात कही है।

 मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री चन्नी पर साधा निशाना, बताया कैसा हो राज्य का अगला सीएम
श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जिसके पास चुनौतियों का समाधान हो और जो कड़े फैसले ले सके। पंजाब को ऐसे गंभीर लोगों की जरूरत है, जिनकी राजनीति सोशल इंजीनियरिंग न हो और मनोरंजन व मुफ्त बांटने में ध्यान न हो, जिसे लोगों ने लगातार चुनावों में नकार दिया है। 

चरण के हिसाब से उम्मीदवारों का एलान करेगा सपा गठबंधन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि सपा गठबंधन चरणवार उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी पहले दो चरण में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। 
 

पिछले 13 वर्षों से कुशीनगर की राजनीति का केंद्र हैं स्वामी प्रसाद, इस वजह से नहीं बैठा भाजपा से तालमेल
स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े, लेकिन 20 हजार वोटों के अंतर से हार गए। इसी वर्ष स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत दर्ज कर कुशीनगर की राजनीति के केंद्र में आ गए। यह सिलसिला पिछले 13 वर्षों से जारी है। पढ़िए मौर्य का पूरा राजनीतिक सफरनामा

भाजपा में शामिल हुए सपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक

चुनाव घोषणा के साथ नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। बुधवार को सहारनपुर की बेहट सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। उनके साथ फिरोजाबाद के सिरसगंज से सपा विधायक हरिओम यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ली। सपा के पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल यादव भी सपा में शामिल हो गए। इन सभी ने दिल्ली में केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन की।

अखिलेश के साथ सपा गठबंधन के सहयोगी ने की बैठक

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में सहयोगी दलों के साथ बैठक की। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई।

14 को सपा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वो 14 जनवरी को सपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करूंगा। मेरे पास अब तक भाजपा के किसी भी छोटे या बड़े नेता का कोई फोन नहीं आया है। अगर वो समय पर सतर्क हो जाते और जनता के मुद्दों पर काम करते तो भाजपा को ये दिन नहीं देखना पड़ता। एक टीवी चैनल से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अंतिम धमाका 14 जनवरी को होगा। 12:08 PM, 12-JAN-2022

सिद्धार्थ नाथ का दावा मौर्य के जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि सपा और बसपा की तुलना में भाजपा ने दलितों के ज्यादा काम किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले पांच साल से योगी सरकार की लगातार तारीफ कर रहे थे, अब वो पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कमल खिलेगा, कोई इसे रोक नहीं सकता है। 11:52 AM, 12-JAN-2022

आज अखिलेश से मिलकर सपा में शामिल होंगे इमरान मसूद और मसूद अख्तर

कांग्रेस सांसद मसूद अख्तर और उनके भाई इमरान मसूद आज अखिलेश यादव से मिलकर सपा ज्वाइन कर सकते हैं। मसूद अख्तर ने बुधवार को कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। राज्य में सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में आने का फैसला किया है। हम दोनों ने आज पार्टी ज्वाइन करने के लिए अखिलेश यादव से समय मांगा है। 
 11:17 AM, 12-JAN-2022

आरएलडी में शामिल हुए मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना

भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।  मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पार्टी छोड़ आरएलडी में शामिल हो गए हैं। अवतार चार बार के सांसद रहे हैं। बुधवार सुबह उन्होंने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी जयंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 10:56 AM, 12-JAN-2022अखिलेश से मिलने पहुंचे शिवपाल
प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत होगी।10:53 AM, 12-JAN-2022

स्वामी प्रसाद के बेटे ने कहा- मुझे या बहन को टिकट मिलना कोई मुद्दा नहीं

स्वामी के बेटे का आया बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ठ मौर्य ने कहा है कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं है कि मेरे पिता मेरे लिए या बहन के लिए टिकट चाहते थे। मेरे पिता और पार्टी तय करेगी क्या मैं चुनाव लड़ूंगा या अगले चुनाव मेरी भूमिका पार्टी कार्यकर्ता की होगी। 
 10:42 AM, 12-JAN-2022

पंजाब में अगले हफ्ते मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी आप

अगले हफ्ते पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित करेगी आप
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी पंजाब में मुख्यमंत्री पद के चेहरे का एलान अगले हफ्ते कर देगी। 2017 में 20 सीटें जीतने वाली आप इस बार कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले में बताई जा रही है। 
सामने आए भाजपा के लापता विधायक
औरैया जिले की बिधूना सीट से भारतीय जनता पार्टी के लापता विधायक विनय शाक्य अब सामने आ गए हैं। एक टीवी चेनल से बातचीत में उन्होंने लापता और अपहरण की खबरों को गलत ठहराया। बोले कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद विनय शाक्य की बेटी ने दावा किया था कि उनका अपहरण किया गया है। हालांकि पुलिस ने मामले में बयान जारी करके साफ किया था कि उनका अपहरण नहीं हुआ है।

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker